scorecardresearch

शाम को पेड़-पौधों से फूल, पत्ते क्यों नहीं तोड़ने चाहिए, जानें

पेड़-पौधों से फूल, पत्ते तोड़ने की हमको ऐसी आदत हो गई है कि कभी-कभी लगता है कि हम वाकई भूल गए हैं कि इनमें भी जान होती है. साइंस ने तो पहले ही पेड़-पौधों को लिविंग की श्रेणी में रख रखा है. हिन्दू शास्त्रों के अनुसार भी पेड़-पौधों में प्राण होते हैं. अतः दिनभर में शाम का समय ऐसा माना गया है जब हमें पेड़-पौधों से फूल, पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. यह भी माना जाता है कि शाम को पीपल के पेड़ के पास नहीं जाना चाहिए और न ही उसके पत्ते तोड़ने चाहिए क्योंकि पीपल के पेड़ भगवान नारायण का आवास होता है. अधिक जानकारी के लिए देखिए ये Video.

In the scriptures, it is forbidden to pluck flowers from trees in the evening. Along with this, it is also believed that one should not go near Peepal tree in the evening. Watch this video to know the reason behind it.