scorecardresearch

IPL 2024: ईडन गार्डन्स में Bairstow की आंधी में उड़ी Shahrukh Khan की KKR Team, Preity Zinta की Punjab Kings ने 8 विकेट से रौंदा, T-20 क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रनचेज

IPL 2024 के 42वें मुकाबले में Punjab Kings ने  Kolkata Knight Riders के दिए 262 रनों के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में चेज कर लिया. यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा रनचेज है. पंजाब की जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह रहे. आइए जानते मैच में कब, क्या हुआ और कितने रिकॉर्ड्स बने. 

IPL 2024 IPL 2024
हाइलाइट्स
  • नरेन-साल्ट की पारी पर जॉनी बेयरस्टो का शतक पड़ा भारी

  • पंजाब किंग्स ने 262 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में किया हासिल

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में 26 अप्रैल 2024 को इतिहास रच दिया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स के साथ एक खास उपलब्धि जुड़ गई. टी-20 (T-20) क्रिकेट के इतिहास सबसे बड़ा रनचेज कर लिया. पंजाब ने 262 रनों के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में चेज कर लिया. 

इससे पहले आईपीएल 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 224 रन चेज किए थे. पंजाब के लिए जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow ), शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह रहे. एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा 42 छक्के (केकेआर- 18, पंजाब- 24) भी इस आईपीएल के 42 वें मैच में लगे. एक पारी में सबसे ज्यादा 24 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया.पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते इस मैच में भी नहीं खेले. इसके चलते सैम करन ही कमान संभालते दिखे.

फिल साल्ट ने 37 गेंदों में बनाए थे 75 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 261 रन बनाए. कोलकाता के लिए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. साल्ट ने इस दौरान छह छक्के और इतने ही चौके लगाए. सुनील नरेन ने 71 रन बनाए. नरेन ने 32 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के जड़े. नरेन-साल्ट ने मिलकर 10.2 ओवरों में 138 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. वेंकटेश अय्यर ने 39 रन बनाए. इसके अलावा आंद्रे रसेल (24) और श्रेयस अय्यर (28) ने भी तूफानी पारियां खेलीं. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

जॉनी बेयरस्टो के तूफानी नाबाद शतक बनाए 
पंजाब किंग्स के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स 262 रनों का लक्ष्य बौना साबित हुआ. जॉनी बेयरस्टो के तूफानी नाबाद शतक और प्रभसिमरन सिंह-शशंक सिंह के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब ने आठ गेंद पहले आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया. बेयरस्टो ने 45 गेंदों में आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाया. यह आईपीएल में पांच साल बाद उनका शतक था. बेयरस्टो ने 48 गेदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और आठ चौके शामिल रहे. शशांक सिंह ने 28 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली. शशांक ने अपनी पारी में आठ छक्के और दो चौके लगाए. प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 54 रन कूट डाले. जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे. 

पंजाब किंग्स अंक तालिका में पहुंची इस स्थान पर 
कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत के साथ ही पंजाब किंग्स नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर आठवें स्थान पर आ गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर बरकरार है. उसके 10 अंक हैं. पंजाब को अगला मैच 1 मई 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. उधर कोलकाता को 29 अप्रैल 2024 को दिल्ली के खिलाफ ईडन गार्डेन्स में मैच खेलना है.

IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े रनचेज
1. 262/2 पंजाब किंग्स vs केकेआर, 2024
2. 226/6 राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, 2020
3. 224/8 राजस्थान रॉयल्स vs केकेआर, 2024
4. 219/6 मुंबई इंडियंस vs CSK, 2021
5. 217/7 राजस्थान रॉयल्स vs डेक्कन चार्जर्स, 2008

टी-20 क्रिकेट में सबसे सफल रनचेज
1. 262: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
2. 259: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
3. 253: मिडलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
4. 244: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018
5. 243: बुल्गारिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 2022

एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्के
1. 24: पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
2. 22: एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
3. 22: सआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
4. 21: रसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स:  श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, दुष्मंता चमीरा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.
इम्पैक्ट प्लेयरः अनुकूल रॉय.
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह. 
इम्पैक्ट प्लेयरः प्रभसिमरन सिंह.