पहाड़ों के लेकर मैदानी इलाकों तक में मौसम का मिजाज बदला है. दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश हो रही है. बारिश ने सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जबकि जम्म-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों बर्फबारी हो रही है.
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला है. कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बारिश हो रही है. चारों तरफ काले बादल छाए हुए हैं. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. धूप निकलने की संभावना नहीं के बराबर है.
बारिश की वजह से लोगों को छाता लेकर घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है. हालांकि इससे प्रदूषण से राहत जरूर मिली है. लेकिन तापमान में गिरावट की वजह से सर्दी बढ़ने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों खूब बर्फबारी हो रही है. मनाली में सुबह लोग घरों से बाहर निकले तो घाटी सफेद चादर से ढकी नजर आई. शहर में करीब दो इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है. हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग समेत शहर की सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही सामान्य बनी हुई है.
उत्तराखंड के फेमस केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है. पश्चिम विक्षोभ के चलते सुबह से लगातार बर्फ पड़ रही है. केदारनाथ मंदिर पर सफेद चादर ढक गई है.
कश्मीर घाटी में भी लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान प्रभावित हुई है. सुबह से लेकर अब तक 26 उड़ानों को रद्द किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी इतना ज्यादा हो रही है कि कारों तक पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. लोग बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारी बर्फबारी हो रही है. सड़कों पर बर्फ जम गई है. सड़कें खाली हो गई हैं. लोग घरों में कैद हैं.